---Advertisement---

एमजीएम कालेज में अब बीबीए, संगीत, अंग्रेजी-संस्कृत मास्टर्स भी प्रारंभ

By
On:
Follow Us

इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय, इटारसी (Government Mahatma Gandhi Memorial Post Graduate College, Itarsi,) में अब नवीन संकाय बीबीए (BBA) एवं नवीन विषय बीए संगीत (BA Music), एमए अंग्रेजी (MA English) एवं एमए संस्कृत (MA Sanskrit) प्रारंभ हो गये हैं। इन विषयों में प्रवेश की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो रही है।

शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी में विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा(Dr. Sitasaran Sharma), महाविद्यालय जनभागीदारी अध्यक्ष, डॉ. नीरज जैन (Dr. Neeraj Jain), विधायक प्रतिनिधि दीपक अठौत्रा (Deepak Athoutra) प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता (Dr. Rakesh Mehta), जनभागीदारी समिति प्रभारी डॉ. अरविन्द शर्मा, पाठ्यक्रम प्रभारी डॉ. व्हीके कृष्णा, प्रवेश प्रभारी डॉ. रश्मि तिवारी, डॉ. दुर्गेश लसगरिया एवं अजीत सिंह सोलंकी के अथक प्रयासों से नवीन विषय/संकाय सत्र 2023-24 से प्रारंभ हो चुके हैं।

नये विषयों के प्रारंभ होने से कालेज स्टाफ व छात्र संगठनों ने हर्ष व्यक्त किया। प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता ने कहा कि विद्यार्थियों को यह सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है, स्नातकोत्तर स्तर पर एमए अंग्रेजी एवं एमए संस्कृत दोनों विषय में 30-30 सीटें, स्नातक स्तर पर बीबीए में 60 एवं बीए संगीत (ग्रुप हिन्दी-इतिहास-संगीत) में 40 सीटें महाविद्यालय को आवंटित हुई हैं।

प्रवेश प्रभारी डॉ. रश्मि तिवारी ने बताया कि 01 अगस्त 2023 से प्रारभ होने वाली सीएलसी चतुर्थ चरण प्रवेश प्रक्रिया में नवीन पंजीयन कर एवं पूर्व से पंजीयकृत विद्यार्थी विषयों का विकल्प चयन कर महाविद्यालय में इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं। जनभागीदारी अध्यक्ष डॉ. नीरज जैन ने कहा कि विद्यार्थी अधिक से अधिक संख्या में नवीन पाठ्यक्रम में प्रवेश लेकर लाभान्वित हों।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!