नर्मदापुरम में बीसीसीआई के मैच आयोजित होंगे : राव

Post by: Rohit Nage

BCCI matches will be held in Narmadapuram: Rao
Bachpan AHPS Itarsi

नर्मदापुरम। संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित की जा रही एलटी सुब्बू मेमोरियल अंडर-22 इंटर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण के अवसर पर मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन इंदौर के मानसेवी सचिव संजीव राव ने नर्मदापुरम संभाग की क्रिकेट गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि बीसीसीआई के मैच नर्मदापुरम में आयोजित करने प्रक्रिया बढ़ाई जाएगी। जल्द ही मैदान में एक भव्य पैवेलियन बनाने की घोषणा भी की। एमपी सीए के कोषाध्यक्ष पवन जैन ने पवेलियन एवं ग्राउंड में अन्य संसाधनों के निर्माण कार्य हेतु योजना पर प्रकाश डाला।

नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि का फाइनल मैच आज नर्मदापुरम एवं हरदा के मध्य खेला गया जिसमें हरदा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन पर ऑल आउट हुई। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए ध्रुव चौरे ने सर्वाधिक 35 रन बनाए, वंशराज जाट ने 33 रन का योगदान दिया। नर्मदापुरम टीम की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए प्रियव्रत पटेल ने 5 विकेट, निष्कर्ष तेलंग ने 2 विकेट,का योगदान दिया। नर्मदापुरम टीम ने अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए आज के दिन के खेल में 6 विकेट खो कर 333 रन बनाए। टीम की ओर से शास्वत भदौरिया ने शानदार दोहरा शतक 205 रन, गौतम बौरासी ने 44 रन का योगदान दिया। हरदा टीम कि ओर से वंश राज जाट ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए।

मैच के पश्चात प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संजीव राव, विशेष अतिथि मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष पवन जैन, नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष कपिल फौजदार, राकेश फौजदार ने दोनों टीमों के खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरित किए।
इस अवसर पर नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन सचिव अनुराग मिश्रा, राजेश तिवारी, राजेश चौरे, योगेश परसाई, प्रदीप सिंह तोमर, अनिल दीक्षित, अनंत तिवारी, दिलीप नामदेव, संजय नाफड़े, निवेश फौजदार, सुनील शर्मा, संजय यदुवंशी, सुनील कलोसिया, चेतन राजपूत, मनोहर बिल्थरिया, रत्नेश बडग़ूजर, नितेश राजपूत, वर्षा पटेल, मनीष यादव, विष्णु प्रसाद बोरासी, फजल खान, शैलेंद्र सिंह पवार, आकाश चौरे एवं एनडीसीए के समस्त सदस्य मौजूद रहे।

प्रतियोगिता की विजेता टीम की ट्रॉफी नर्मदापुरम को दी गई और उपविजेता ट्रॉफी हरदा टीम को दी गई। फाइनल मैच के प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार संयुक्त रूप से प्रियव्रत पटेल एवं शाश्वत भदोरिया को दिया गया। नर्मदापुरम ने यह मैच पहली पारी की 146 रन की बढ़त के आधार पर हरदा को पराजित कर जीता। मैच में अंपायर की भूमिका विष्णु प्रसाद बोरासी एवं नीतेश राजपूत ने निभाई, स्कोरर की भूमिका मनोहर बिलथरिया ने निभाई।

error: Content is protected !!