मतदान के समय सतर्क रहें, आंख और कान खुले रखें

Post by: Rohit Nage

इटारसी। ईवीएम से वोट देने के लिये तो उसकी नीली बटन दबाने उंगली की जरूरत होती है फिर आंख एवं कान की बात क्यों कही जा रही है। इस बारे में मतदाताओं को जागरूक करने स्वीप आईकॉन सारिका घारू ने एक चलित मॉडल की मदद से ईवीएम तथा वीवीपेट की कार्यप्रणाली को आम लोगों के सामने प्रदर्शन किया।

कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन में चलाये जा जा रहे स्वीप कार्यक्रम में सारिका घारू ने प्रयोग डिमांस्ट्रेशन करते हुये बताया कि जैसे ही आप ईवीएम पर अपने पसंद के प्रत्याशी की नीली बटन दबायेंगे मशीन से एक लंबी बीप की आवाज सुनाई देगी जो इस बात की पुष्टि होगी कि आपका वोट मशीन में दर्ज हो चुका है। इसके साथ ही ईवीएम के बगल में रखी वीवीपेट में बनी कांच की खिड़की में लाईट के साथ लगभग 7 सैकंड तक एक पर्ची दिखाई देगी जिसमें उस प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह होगा जिसे आपने वोट दिया है। यह पर्ची मशीन के अंदर ही कट कर एक सील बंद बॉक्स में गिर जायेगी, बाहर नहीं निकलेगी। इसे अपनी आंखों से देख कर आप पूरी तरह संतुष्ट हो सकेंगे।

इस तरह उंगली के साथ कान एवं आंख के प्रयोग से आप महसूस कर सकेंगे संतुष्टि सही मतदान की। सारिका ने बताया कि कल शुक्रवार 26 अप्रैल को मतदान प्रात: 7 बजे आरंभ हो रहा है इसमें आप तो मतदान करें ही साथ ही अपने रिश्तेदारों एवं परिचितों को भी करे प्रेरित। लोकतंत्र के धर्म को निभाने का दिन है यह। क्या है वीवीपेट – इसका पूरा नाम वोटर वैरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल है। इसको आम चुनाव 2014 में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में तथा 2019 के आम चुनाव में सभी संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में उपयोग किया गया, तब से इसका उपयोग जारी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!