
सावधानी बरतें, जिले में कोरोना के आधा दर्जन केस हैं
मास्क लगाए, गाइड लाइन का पालन अवश्य करें
इटारसी। कोरोना को हल्के में न लें। यह फिर से तेजी से बढ़ रहा है। जिले में आज फिर एक कोरोना का केस सामने आया है और इसे मिलाकर कोरोना पॉजिटिव प्रकरणों की संख्या 6 हो गयी है।
जिला कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 30 सेंपल जांच के लिए भेजे थे, जिनमें से एक केस पॉजिटिव रहा। जब से कोरोना आया है, तब से अब तक जिले में कुल 4 लाख 68 हजार 720 सेंपल लिये जा चुके हैं और अब तक 15, 400 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। जिले में कोरोना से मौतों का सरकारी आंकड़ा 130 है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में कुल दस फीवर क्लीनिक संचालित हैं जिनमें बुखार तथा सर्दी खांसी के लक्षण अनुसार उपचार तथा लक्षण अनुसार कोविड-19 का सेंपल लिया जा रहा है। जिले में कुल 7 डीसीएचसी चिह्नांकित किये हैं।
CATEGORIES Health