जेल भेजने से पूर्व मेडिकल कराया तो आए पॉजिटिव

जेल भेजने से पूर्व मेडिकल कराया तो आए पॉजिटिव

इटारसी। मारपीट (Beating) के करीब एक पखवाड़ा पुराने प्रकरण के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तारी (Arrest) के बाद अदालत में पेश करने के पूर्व मेडिकल और कोविड परीक्षण (Covid test) कराया तो दोनों ही कोरोना पॉजिटिव निकले। पुलिस ने पीपीई किट (PPE Kit) के साथ आरोपियों को पहले अस्पताल फिर विशेष न्यायालय होशंगाबाद में पेश किया। यहां से दोनों को जेल दाखिल कर जेल में बने कोविड केयर वार्ड में भर्ती किया है। टीआई रामस्नेह चौहान ने बताया कि करीब पंद्रह दिन पूर्व मारपीट के एक प्रकरण में दोनों आरोपियों को आज गिरफ्तार किया था। कोर्ट में पेश करने से पूर्व उनको मेडिकल और कोविड टेस्ट कराने अस्पताल ले गये थे। दोनों कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) निकले। उनको विशेष न्यायालय होशंगाबाद में पेश किया, जहां से उनको जेल भेज दिया है।

21 सैंपल, दो संदिग्ध भर्ती
डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय में आज कोरोना के 21 सेंपल इटारसी के लिए और 31 सेंपल भोपाल के लिए एकत्र किये हैं। अस्पताल अधीक्षक डॉ. एके शिवानी (Superintendent Dr. AK Shivani) के अनुसार भोपाल से भी 30 सेंपल की रिपोर्ट आयी हैं जिनमें सभी नेगेटिव रही हैं। आज दो संदिग्धों को भर्ती किया है, उनके सेंपल भोपाल भेजे हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!