- वैध और अवैध नल कनेक्शनों का सर्वे कर जानकारी दें
- टूटी-फूटी पाइप लाइन की मरम्मत कराने के दिये निर्देश
नर्मदापुरम। नगरपालिका कार्यालय में मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले ने ग्रीष्म ऋतु को लेकर जल शाखा की बैठक ली। बैठक में जल शाखा प्रभारी उपयंत्री आयुषी रिछारिया, पंप आपरेटर्स और शाखा के कर्मचारी उपस्थित रहे।
सीएमओ ने नगर के समस्त पंप आपरेटर्स को निर्देश दिए कि आपके क्षेत्र में जितने भी अवैध और वैध नल कनेक्शन है उनका सर्वे करें। साथ ही जहां कहीं भी पेयजल पाइप लाइन की सप्लाई टूटी है या कमजोर है उनकी जानकारी अपने शाखा प्रभारी को दें और उसकी मरम्मत कराएं। ग्रीष्म ऋतु से पहले पंप आपरेटर पूर्ण संतुष्टि कर लें कि उनके वार्ड में किसी प्रकार की पेयजल समस्या उत्पन्न न हो पाए।