राजधानी में हुआ मप्र अग्रवाल महासभा का परिचय सम्मेलन
इटारसी। मप्र अग्रवाल महासभा भोपाल द्वारा तीन दिवसीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन राजधानी भोपाल के बैरागढ़ में किया। तीन दिवसीय कार्यक्रम में मप्र के करीब 5 हजार युवक-युवतियों ने शामिल होकर अपना परिचय दिया। कार्यक्रम में मप्र के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शामिल हुए।
इस अवसर पर नर्मदापुरम जिले से मप्र अग्रवाल महासभा के जिलाध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल, जिला महामंत्री मनीष अग्रवाल के नेतृत्व में समाज के सदस्यों ने समारोह में शिरकत की। नर्मदापुरम जिला इकमाई ने इस आयोजन के लिए प्रदेश अध्यक्ष डीपी गोयल, प्रदेश महामंत्री संजय मेड़तिया, युवा प्रदेश अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल का सम्मान किया। जिलाध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि इस परिचय सम्मेलन के जरिए अग्रवाल समाज को एकजुट कर परिवारों में विवाह योग्य युवक-युवतियों के रिश्ते जोडऩे का प्रयास किया है। अतिथियों ने कहा कि समाज की यह पहल सराहनीय है, आज समाज को संगठित करने के लिए इस तरह के आयोजन होना बेहद जरूरी है, जिससे समाज का आपसी मेलजोल बढ़े।
प्रदेश अध्यक्ष डीपी गोयल ने बताया कि 21 वे वर्ष में समाज का यह परिचय सम्मेलन किया गया है, जिसमें प्रदेश भर के कई जिलों से समाज के प्रतिनिधियों एवं महासभा के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। गोयल ने कहा कि देश के हर राज्य में आज समाज उन्नति कर रहा है, लेकिन विवाह योग्य युवक-युवतियों के रिश्ते करना बड़ा कठिन होता है, ऐसे परिचय सम्मेलन से समाज को एक मंच पर लाने का प्रयास महासभा कर रही है। प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश स्तरीय इस आयोजन में नर्मदापुरम जिले के पदाधिकारियों ने सक्रिय भागीदारी कर भविष्य में इस तरह के आयोजन में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया है।