अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड

अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड

होशंगाबाद। जिला कार्यक्रम अधिकारी स्वास्थ्य विभाग डॉ दीपक डेहरिया ने बताया कि होशंगाबाद शहरी क्षेत्र के हितग्राही जो संबल कार्ड धारी, राशन पात्रता पर्ची धारक एवं जिनका नाम एस.ई.सी.सी 2011 की सर्वे सूची में शामिल है, वे अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर एवं लोक सेवा केन्द्रों (Common Service Centers & Public Service Centers) में जाकर सशुल्क आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनवा सकते हैं।
होशंगाबाद शहर के वार्ड 14, 15, 19, 20, 21, 24, 25 के हितग्राही आंगनवाडी केंद्र, बंगाली कॉलोनी में जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं साथ ही आवश्यक जानकारी के लिए कॉमन सर्विस ऑपरेटर संजय सरदार मोबाइल नंबर 8989538460 से संपर्क कर सकते है।
इसी तरह वार्ड 04, 05, 06, 07, 08, 09, 28 के हितग्राही नगरपालिका होशंगाबाद में जाकर तथा संपर्क के लिए कॉमन सर्विस ऑपरेटर विवेक गौर मोबाइल 7828770399 से , वार्ड 19, 22, 23, 29, 30, 31, 33 के हितग्राही में प्राथमिक शाला,गोकुल पूरी, ग्वालटोली, होशंगाबाद तथा संपर्क के लिए कॉमन सर्विस ऑपरेटर राहुल वानखेड़े मोबाइल नंबर ,7389796324 से ,वार्ड 08, 10, 11, 13 के हितग्राही में सरकारी मिडिल स्कुल, मालाखेडी, होशंगाबाद तथा संपर्क कॉमन सर्विस ऑपरेटर कमल किशोर मोबाइल नंबर 9893331164 से ,वार्ड 09, 12, 13, 14 के हितग्राही जनपद पंचायत, होशंगाबाद में तथा संपर्क कॉमन सर्विस ऑपरेटर चेतन मानकर मोबाइल नंबर 7828769109 से ,वार्ड 14, 15, 16, 17, 18 के हितग्राही में प्राइमरी स्कुल, हरियाली चौक, तथा संपर्क कॉमन सर्विस ऑपरेटर नीरज ठाकुर मोबाइल नंबर 9993570017 से एवं वार्ड 03, 26, 27, 32 के हितग्राही कन्या शाला, जुमेराती में तथा कॉमन सर्विस ऑपरेटर मनीष तिवारी मोबाइल नंबर 9827674080 से संपर्क कर सकते है।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर धनंजय सिंह के निर्देशानुसार संपूर्ण जिले में आयुष्मान भारत निरामयम मध्यप्रदेश योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनाए जाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज सभी अनुविभागीय स्तर पर एसडीएम की अध्यक्षता एवं नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनाए जाने हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में कॉमन सर्विस सेंटर ऑपरेटर को प्रशिक्षण दिया गया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!