
पांच स्थानों पर होगा मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत हितग्राही सम्मेलन
– शिविर कि तैयारियों का नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने लिया जायजा
इटारसी। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान (Chief Minister Public Service Campaign) के अंतर्गत कल 2 दिसंबर को शहर के 5 स्थानों पर शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविर से हितग्राहियों को मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत बनाए आयुष्मान कार्ड, पेंशन के प्रकरण, राशन कार्ड, समग्र आईडी सहित अन्य चीजों का वितरण किया जाएगा।
शिविरों में एलईडी के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के संबोधन का सीधा प्रसारण किया जाएगा। शिविर कि तैयारियों के संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipality President Pankaj Chaure) ने सभी पांच स्थानों का दौरा किया और शिविर कि आवश्यक व्यवस्थाएं देखी।
इन स्थानों पर लगेंगे हितग्राही शिविर
ऑडिटोरियम में वार्ड 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 27, 28, 29, 30, 31, 32, युगांतर छात्रावास, नाला मोहल्ला में वार्ड 24, 25, 26, सनखेड़ा नाका, वार्ड 06, 07, 08, 09,10, आजाद चौराहा, पुरानी इटारसी, वार्ड 01,03,04, पीपलेश्वर गार्डन के पास, वार्ड 02,05,33,34 के लिए शिविर लगेंगे।