इटारसी। पिछले वर्ष 12 मार्च 2024 को आयुध निर्माणी रोड पर सड़क दुर्घटना में 12 वी कक्षा में पढऩे वाली कुमारी सुपर्णा कर का दुखद निधन हो गया था। वे आंचलखेड़ा बाबई की निवासी थी। उनका अंतिम संस्कार शांति धाम शमशान घाट गोकुल नगर खेड़ा में ही किया गया था।
शुक्रवार को उनके पिता डॉ. गोविंद कर एवं माता दीप्ति कर एवं परिवारजनों ने शांति धाम आकर 3 सीटर दो नग स्टील बैंच सुपर्णा कर की स्मृति में दान दी। शांति धाम के प्रबंधक भानु उइके ने दोनों स्टील बैंच ग्रहण की। समिति के अध्यक्ष रोटेरियन मोहन खंडेलवाल, सचिव रवि किशोर जायसवाल, कोषाध्यक्ष रोटेरियन दीपक जीडी अग्रवाल, कार्यकारी सदस्य प्रमोद पगारे ने कर परिवार का आभार व्यक्त किया है।