सर्दियों में वन्य-प्राणियों की सुरक्षा के बेहतर इंतजाम

सर्दियों में वन्य-प्राणियों की सुरक्षा के बेहतर इंतजाम

भोपाल। वन विहार राष्ट्रीय उद्यान-जू (Van Vihar National Park Zoo), भोपाल के प्रबंधन द्वारा शीत ऋतु (Sardi) के दौरान हाउसिंग में रखे गये नये वन्य-प्राणी सिंह, बाघ, तेंदुआ, भालू एवं हायना आदि की सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किये गये हैं। संचालक वन विहार राष्ट्रीय उद्यान कोमलिका मोहंता (Van Vihar National Park Director Komalika Mohanty) ने बताया कि इन वन्य-प्राणियों के हाउसिंग के दरवाजे पर पर्दे, तखत, पुवाल एवं रूम-हीटर आदि लगा दिये गये हैं, ताकि यह वन्य-प्राणी स्वस्थ और सुरक्षित रह सकें। उल्लेखनीय है कि वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में 5 सिंह, 14 बाघ, 11 तेंदुआ, 2 हायना एवं 21 भालू मौजूद हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!