अंडर-15 के मैच में बैतूल ने हरदा को 27 रनों से पराजित किया

Post by: Rohit Nage

Narmadapuram beats Betul by 48 runs in Jinaverdas Faujdar Memorial Trophy
  • जिनवरदास फौजदार मेमोरियल ट्रॉफी इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता

नर्मदापुरम। नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित कि जा रही जिनवरदास फौजदार मेमोरियल ट्रॉफी अंडर – 15 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता में हरदा की टीम अपने कल के स्कोर से आगे खेलते हुए 118 रन बना कर ऑल आउट हुई। टीम की ओर से अर्णव कुरैशी ने 24 रन तथा ऋषभ राठौर ने 18 रन का योगदान दिया।

बैतूल टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए, देवांशु चौहान ने 6 विकेट, चैतन्य माहले ने 2 विकेट लिए, समर्थ चौहान, उबैद रजा ने 1-1 विकेट का योगदान दिया। इसके पश्चात बैतूल टीम ने अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट खोकर 133 रन बनाए। टीम की ओर से धवल बेलसरे ने 78 रन तथा देवांशु चौहान ने 40 रन बनाए इस तरह बैतूल ने यह मैच पहली पारी की 27 रन की बढ़त के आधार पर हरदा को पराजित किया।

संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि मैच ऑब्जर्वर एवं सलेक्टर सुनील शर्मा सहित मैच में अंपायर की भूमिका सुनील कलोसिया तथा फजल खान ने, स्कोरर की भूमिका गजेन्द्र सलोकी ने निभाई। प्रतियोगिता का तीसरा लीग मैच नर्मदापुरम एवं बैतूल के मध्य खेला जाएगा।

error: Content is protected !!