कायाकल्प अभियान kayakalp Abhiyan में बैतूल जिले को मिला तृतीया पुरस्कार

कायाकल्प अभियान kayakalp Abhiyan में बैतूल जिले को मिला तृतीया पुरस्कार

बैतूल। कायाकल्प अभियान(Kayakalp abhiyan) अंतर्गत बैतूल(Betul) जिले को तृतीय पुरूस्कार(Third prize) मिला है। जिला चिकित्सालय बैतूल को प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उक्त पुरस्कार की घोषणा की। जिले से इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कलेक्टर राकेश सिंह(Collector Rakesh Singh), मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप धाकड़(Chief Medical and Health Officer Dr. Pradeep Dhakad), सिविल सर्जन डॉ. अशोक बारंगा(Civil Surgeon Dr. Ashok Baranga), आरएमओ डॉ. एके पाण्डे(RMO Dr. AK Pandey) सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे। गौरतलब है कि कायाकल्प अभियान अंतर्गत जिला अस्पताल परिसर में संक्रमण मुक्त वातावरण एवं स्वच्छता के लिए उल्लेखनीय कार्य किया गया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!