शनिवार, सितम्बर 7, 2024

LATEST NEWS

Train Info

जिनवरदास फौजदार मेमोरियल ट्रॉफी में बैतूल की बढ़त

नर्मदापुरम। संभाग क्रिकेट एसोसिएशन (Divisional Cricket Association) के तत्वावधान में आयोजित की जा रही जिनवरदास फौजदार मेमोरियल ट्रॉफी इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता (Jinvardas Faujdar Memorial Trophy Inter District Cricket Competition) के दूसरे मैच में बैतूल (Betul) ने हरदा (Harda) पर ने 11 रन की बढ़त बनाई।

नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा (Anurag Mishra) ने बताया कि प्रतियोगीता के दूसरे मैच में बैतूल टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली इनिंग में मात्र 96 रन पर ऑल आउट हुई। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए पार्थिव पाल ने 24 व तेजस्वी 24 रन का योगदान दिया।

हरदा टीम की ओर से हर्षित गौर ने 5 विकेट लिए। इसके पश्चात हरदा टीम बल्लेबाजी करते हुए 85 रन पर ऑल आउट हुई। बैतूल के गेंदबाज तेजस्वी ने 6 विकेट लिए। मैच में अंपायर की भूमिका प्रदीप पंडाग्रे (Pradeep Pandagre) एवं विष्णु बोरासी (Vishnu Borasi) ने निभाई।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News