नर्मदापुरम। नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित की जा रही एलटी सुब्बू मेमोरियल अंडर 22 इंटर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता का अंतिम लीग मैच आज नर्मदापुरम जिला एवं बैतूल जिला के मध्य खेला गया।
संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि बैतूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 187 रन पर ऑल आउट हुई। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए साहिल कवड़े ने सर्वाधिक 63 रन बनाए, सौरव ढोले ने 37 रन का योगदान दिया। नर्मदापुरम टीम की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए विधान दुबे ने 4 विकेट, प्रियव्रत पटेल ने 2 विकेट, अखिल निगोटे ने 2 विकेट,का योगदान दिया।
नर्मदापुरम टीम ने अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए आज के दिन के खेल के समाप्त होने तक बिना किसी विकेट खोए 75 रन बना लिए हैं। मैच में अंपायर की भूमिका हरीश हनोतिया एवं नीतेश राजपूत ने निभाई। स्कोरर की भूमिका मनोहर बिलथरिया ने निभाई। चयनकर्ता सुनील कलोसिया मैच में उपस्थित थे।