नर्मदापुरम। नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित की जा रही अनिल परते मेमोरियल ट्रॉफी अंडर-18 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे मैच में बैतूल टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 323 रन बनाए।
संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि टीम की ओर से परन बारस्कर 59 रन, तनिष्क सोलंकी 58, सिद्धार्थ भार्गव 40 रन, लक्ष्य वेकर 46 रन का योगदान दिया। नर्मदापुरम टीम की ओर से विधान दुबे ने 5 विकेट लिए तथा देव तोमर ने 5 विकेट लिए।
इसके पश्चात नर्मदापुरम टीम ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए आज के दिन के खेल के समाप्त होने तक 1 विकेट खोकर 26 रन बना लिए हैं। मैच में अंपायर की भूमिका विष्णु बोरासी ने एवं गजेन्द्र सलोकी ने निभाई।