भागवत कथा पापी से पापी को भी तार देती है : शर्मा

Post by: Rohit Nage

इटारसी। एलकेजी कालोनी (LKG Colony) में आज से प्रारंभ श्रीमद् भागवत कथा (Shrimad Bhagwat Katha) में भक्ति ज्ञान और वैराग्य की कथा सुनते हुए कथा व्यास पंडित रघुनंदन शर्मा (Raghunandan Sharma) ने बताया कि अधिक विलासिता के कारण हमारी बुद्धि में जड़ता आ जाती है, जिसे नारद रूपी कोई संत ही दूर कर सकता है।

कथा को विस्तार देते हुए उन्होंने धुंधकारी की कथा का रोचक चित्रण किया एवं बताया के पापी से पापी व्यक्ति भी अगर भागवत की शरण में आ जाये तो ये उसको भी मोक्ष प्रदान करने वाली है। द्वितीय दिवस की कथा में कल भगवान के अन्य चरित्रों के साथ परीक्षित (Parikshit) जन्म एवं ध्रुव चरित्र के साथ श्रस्टि के विस्तार का प्रसंग सुनाया जायेगा। कथा श्रवण हेतु सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हो रहे रहे हैं। आज पहले दिन काली मंदिर (Kali Mandir) से कलश यात्रा निकाली गयी। कथा का आयोजन 22 मई से 28 मई 2023 तक चलेगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!