भजन गाकर सरकार को सद्बुद्धि देने प्रार्थना की

Post by: Poonam Soni

रीतेश राठौर, केसला। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा के कर्मचारियों की पिछले चौदह दिनों से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल जारी है। ये कर्मचारी धरना स्थल पर विभिन्न इवेंट भी कर रहे हैं। जनपद पंचायत केसला के परिसर में धरनारत कर्मचारियों ने आज भजन-कीर्तन किये और सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। आज पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त कर्मचारी मोर्चा के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत भी धरनारत कर्मचारियों की हौसला अफजायी करने केसला पहुंचे थे।
इस अवसर पर राजपूत ने कहा कि विगत 14 दिन से हमारे साथी मप्र शासन को जगाने के लिए तरह-तरह के प्रयास कर रहे हैं। हमारी सभी मांगें अनार्थिक हैं। हमने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी कहा है कि हम कोई आर्थिक मांग नहीं कर रहे हैं, हमारी मांगें सुनी जाएं। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का पूरा अमला प्रदेशभर में पंडाल में बैठा है। सरकारी हमारी बातें सुनने की बजाये एसी में बैठकर योजना बनाने वाले आईएएस की बातें मानती हैं, जबकि सरकारी योजनाओं को क्रियान्वयन करने वाले मैदानी कर्मचारियों की मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है। यह महत्वपूर्ण विभाग है, मांगों पर विचार करने की जगह हमारे साथियों पर दबाव डालकर उनको तोडऩे का प्रयास किया जा रहा है, बावजूद इसके हमारे साथ डटे हुए हैं। हमारा मुख्यमंत्री से कहना है कि सरकार लालफीताशाही से बाहर निकले और मैदानी अमले की समस्याओं को सुने और उनका निराकरण करे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!