
अखंड श्रीराम धुन का आयोजन कल स्वप्नेश्वरधाम में
इटारसी। श्री स्वप्नेश्वर धाम हनुमान मंदिर (Shri Swapneshwar Dham Hanuman Mandir) में अखंड श्रीराम धुन (Akhand Shri Ram Dhun) का आयोजन 14 मई शनिवार को दोपहर 12 बजे से रविवार 15 मई दोपहर 12 बजे तक होगा।
मंदिर समिति की सदस्य श्रीमती सुनीता ठाकुर ने कहा कि श्री राम जय राम, जय जय राम, सात शब्दों वाला तारक मंत्र है। साधारण से दिखने वाले इस मंत्र में जो शक्ति छिपी हुई है, वह अनुभव का विषय है। इसे कोई भी, कहीं भी, कभी भी कर सकता है। फल बराबर मिलता है। उन्होंने भक्तों से इस आयोजन में शामिल होने का अनुरोध किया है।