
हनुमान जन्मोत्सव : स्वप्नेश्वर मंदिर समिति ने निकाली वाहन रैली
इटारसी। श्री हनुमान जन्मोत्सव (Shri Hanuman Janmotsav) के अंतर्गत आज श्री स्वप्नेश्वर हनुमान धाम मंदिर समिति (Shri Swapneshwar Hanuman Dham Mandir Committee) ने वाहन रैली का आयोजन किया। वाहन रैली श्री स्वप्नेश्वर हनुमान धाम मंदिर से प्रारंभ होकर प्रमुख मार्गों से होते हुए पुरानी इटारसी खेड़ापति माता मंदिर (Old Itarsi Khedapati Mata Temple) से वापस श्री स्वप्नेश्वर हनुमान धाम मंदिर में पहुंचीं।
रैली में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रैली में सम्मिलित सभी ने घर-घर भगवा छाएगा, राम राज्य अब आयेगा, एक ही नारा, एक ही नाम, जय श्री राम, जय श्री राम का उद्घोष किया। रैली का प्रारंभ श्री हनुमान जी की आरती कर किया। श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में अभी धार्मिक आयोजन शेष रह गए हैं जिसमें शोभा यात्रा 15 अप्रैल शाम 05 बजे से श्री द्वारिकाधीश बड़े मंदिर से श्री स्वप्नेश्वर हनुमान धाम मंदिर पर समापन होगी। साथ ही माँ के बेटे जागरण समिति द्वारा 16 अप्रैल 2022 को दोपहर 2 बजे से भजांजलि प्रस्तुत की जाएगी एवं उसी दिन भंडारा दोपहर 1 बजे से 6 बजे तक रहेगा एवं महाआरती एवं महाभोग 16 अप्रैल 2022 को शाम 7 बजे महाआरती रात्रि 8 बजे महाभोग प्रसादी वितरण का कार्यक्रम होगा।