बाड़ी विसर्जन यात्रा में सैंकड़ों भक्तों ने की भागीदारी

बाड़ी विसर्जन यात्रा में सैंकड़ों भक्तों ने की भागीदारी

इटारसी। मेहरागांव नदी (Mehragaon River) के तट पर प्राचीन हनुमान मंदिर नाला मोहल्ला (Ancient Hanuman Mandir Nala Mohalla) में स्थापित 108 घट खप्पर के जवारे एवं देवी प्रतिमा स्थापित की गई थी जिसकी विशाल बाड़ी विसर्जन यात्रा निकाली गई।
विसर्जन यात्रा नाला मोहल्ला से प्रारंभ होकर शहर के अनेकों मार्ग का भ्रमण करते हुए सिटी थाने (City Thane) के पास संपन्न हुई। यहां से वाहनों में 108 घट एवं देवी प्रतिमा को विसर्जन हेतु नर्मदापुरम (Narmadapuram) ले जाया गया। बाड़ी विसर्जन यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन शामिल हुए। 108 महिलाओं के सिर पर देवी के खप्पर रखे हुए थे और इतनी महिलाएं वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में उनके साथ चल रही थीं।
दादा दरबार धाम सेवा समिति नाला मोहल्ला (Dada Darbar Dham Seva Samiti Nala Mohalla) में यह आयोजन चैत्र नवरात्र की पंचमी तिथि से प्रारंभ हुआ था। आज चतुर्दशी पर यह भव्य शोभायात्रा निकाली गई। कल शुक्रवार को मंदिर प्रांगण में अखंड रामायण पाठ (Akhand Ramayana Path) की स्थापना होगी जिसका समापन शनिवार को हनुमान जयंती पर होगा। उस दिन भव्य रुप से हनुमान जी की जयंती मनाई जाएगी। पूजा अर्चना के साथ महाआरती होगी एवं विशाल भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!