सावन सोमवार पर घर बैठे करें बाबा महाकाल के लाइव दर्शन
Shri Mahakaleshwar live darshan

सावन सोमवार पर घर बैठे करें बाबा महाकाल के लाइव दर्शन

श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग उज्जैन मोबाइल एप, बेवसाइट और यूट्यूब से सीधा प्रसारण

उज्जैन. कोरोना संकट के चलते भक्तों को महाकाल के दरबार में हाजिरी लगाने से तो रोक दिया पर उनकी भावना को कैसे रोक पाते। सावन का पहला सोमवार पर सभी भक्तों को इच्छा होती है कि वह महाकाल की भस्म आरती के साक्षात दर्शन करें पर कोरोना के चलते मंदिर में प्रवेश को लेकर बदिशें हैं इसलिए महाकाल मंदिर प्रबंधन ने बाबा के लाइव दर्शन कराने के लिये पूरा इंतजाम कर दिया है। अब जब भी आपको बाबा के दर्शन की इच्छा हो उसी समय बाबा के सजीव दर्शन हो जाएंगे।

मोबाइल पर शाही सवारी महाकाल मंदिर की वेबसाइट, महाकाल ऐप,फेसबुक पेज और डिजिटल चैनलों के जरिए बाबा महाकाल की शाही सवारी का LIVE प्रसारण किया जाएगा। बाबा की शाही सवारी में भक्तों को शामिल नहीं होने पर भी सवारी के सजीव दर्शन कर सकेंगे। श्रावण मास के हर सोमवार को निकलने वाली बाबा महाकाल की शाही सवारी में कोरोना प्रोटोकॉल के चलते अनुमति नहीं दी गई है।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!