राम के बिना शिव की कल्पना अधूरी है: आचार्य दुबे

राम के बिना शिव की कल्पना अधूरी है: आचार्य दुबे

श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर मैं श्री रामेश्वर ज्योतिर्लिंग पूजन अभिषेक

इटारसी। श्री नवग्रह दुर्गा मंदिर में श्रावण मास में चले रहे ज्योतिर्लिंग अभिषेक के अंतर्गत आज अपने प्रवचनों में मुख्य आचार्य विनोद दुबे ने कहा कि अनादि काल से सृष्टि चली आ रही है जिस शून्य की विज्ञान बात करता है अथवा जिस शून्य पर नए-नए शोध करती है वह शून्य शिव है लेकिन शिव की कल्पना राम के बिना अधूरी है इस बात का प्रमाण श्री रामेश्वर समुद्र तट पर स्थापित रामेश्वर ज्योतिर्लिंग है उन्होंने कहा कि श्री रामेश्वर ज्योतिर्लिंग के बारे में प्रमाणित तथ्य है और किंव‌दती नहीं है प्रभु श्री राम माता सीता की खोज प्रमाणित हो जाने के पश्चात जब लंका की और कूच करते हैं तब समुद्र तट पर उन्हें प्यास लगती है अपनी प्यास बुझाने के लिए पहले वह शिवजी का पूजन करते हैं और अभिषेक लिंग ‌चापि विधिवत करी पूजा शिव समान प्रिय मोहि न दूजा लंका के लिए समुद्र लांचने के लिए नल नील द्वारा बनाए जाने वाले पुल के निर्माण किस समय भगवान राम ने शिव पूजन किया और कहा कि शिव के समान उन्हें कोई प्रिय नहीं है तब भी अब तक श्री रामेश्वर में समुद्र तट पर शिव पूजन और अभिषेक होता है दुनिया के कई देशों में पर्यटक यहां आते हैं
पंडित विनोद दुबे ने कहा कि रामेश्वर ज्योतिर्लिंग के संबंध में कहा जाता है कि यहां आने पर चारों तीर्थों का फल प्राप्त होता है । रामेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर विश्व में वास्तुशिल्प का अद्भुत नमूना है रेता के दीप पर इस मंदिर की कारीगरी अच्छों अच्छों को प्रभावित कर देती है चारों ओर से मंदिर बहुत विशाल है पंडित विनोद दुबे ने कहा कि कारीगरी का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि मंदिर के चारों ओर की दीवार 650 फीट चौड़ी और 25 फीट ऊंची है। यहां के पत्थर से बनी नंदी और हाथी की मूर्तियां प्रभाव कारी है काशी का गंगा जल रामेश्वर में चढ़ाया जाता है रामेश्वरम ने धनुष कोटि सेतु माधव में स्नान करके वहां का जल प्रयाग के वेणी माधव के पास त्रिवेणी संगम पर चढ़ावा जाता है जिससे चारों धाम की यात्रा का फल मिलता है।
यजमान के रूप में श्री रमेश कुमार राय श्रीमती सीमा राय, श्री अभिषेक मौर्य श्रीमती हर्षिता मौर्य, श्री मीत सिंघम ने पूजन एवं रुद्राभिषेक किया।आयोजन को सफल बनाने में सुनील दुबे शिक्षक अमित मौर्य नैतिक अग्रवाल, गोपाल नामदेव का निरंतर सहयोग मिल रहा है

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!