
कल खजूर रविवार को निकलेगी शांति रैली
इटारसी। पास्टर्स फैलोशिप (Pastors Fellowship) एवं क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन (Christian Youth Association) के तत्वावधान में इस रविवार 10 अप्रैल को खजूर रविवार (Palm Sunday) रैली का आयोजन किया जा रहा है।
रैली प्रात: 11 बजे फ्रेन्ड्स स्कूल मैदान (Friends School Ground) से होते हुए भारत टॉकीज रोड (Bharat Talkies Road), मेन मार्केट (Main Market), सराफा लाइन (Sarafa Line), जय स्तंभ चौक (Jai Stambh Chowk), होते हुए रेस्ट हाउस (Rest House) होकर रैली का समापन फ्रेन्ड्स ड स्कूल परिसर में किया जाएगा। इटारसी के समस्त चर्च के सदस्य मसीही विश्वासी इस रैली सम्मिलित होंगे। इस शांति रैली में मसीह समाज के लोग शहर में शांति प्रचार प्रार्थना एवं संगीत के साथ नगर वासियों के लिए प्रार्थना करते हुए निकलेंगे।