त्रिलोकधाम में हुआ भंडारा, ब्रह्मकुमारी बहनों ने दिया स्वच्छता का संदेश

Post by: Rohit Nage

Bhandara held in Trilokdham, Brahmakumari sisters gave the message of cleanliness

नर्मदापुरम। नारायण नगर स्थित त्रिलोकधाम में दशहरा पर्व पर विशाल भंडारे का आयोजन किया। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव, अखिल भारतीय महिला संत मंडल राष्ट्रीय महासचिव मंजू दास सहित भाजपा के नेतागण, समाजसेवी, सभापति, पार्षद, नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी सहित अनेक लोगों ने उपस्थित होकर त्रिलोकधाम में पूजन आरती कर विशाल भंडारे में प्रसादी ग्रहण की।

त्रिलोकधाम मंदिर समिति द्वारा हर वर्ष की इस वर्ष भी मां नर्मदा की आसीम कृपा से त्रिलोकधाम नारायण नगर में भंडारे का आयोजन किया था जो मां भगवती की कृपा से देर रात तक चलता रहा। इस कार्यक्रम के दौरान ब्रह्मकुमारी बहनों द्वारा कन्याओं को मां जगदंबा के विभिन्न स्वरूपों में सजाया था, उनकी पूजा अर्चना की गई। साथ ही उपस्थित नागरिकों को स्वच्छता का महत्व बताया गया।

error: Content is protected !!