मलका माई की मढिय़ा के समक्ष हुआ भंडारा

मलका माई की मढिय़ा के समक्ष हुआ भंडारा

हजारों भक्तों ने किया प्रसाद ग्रहण

इटारसी। शहर के युवाओं के समूह ने आपस में धन संग्रह करके मलका माई (Malka Maai) की मढिय़ा शांति धाम शमशान घाट गोकुल नगर खेड़ा पर मलका माई के भंडारे का आयोजन किया जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद प्राप्त किया। प्रतिवर्ष मलका माई की मढिय़ा के समीप भक्तों द्वारा भंडारे का आयोजन किया जाता है। शांति धाम शमशान घाट जनभागीदारी समिति कार्यालय के मैनेजर घनश्याम तिवारी (Ghanshyam Tiwari) ने बताया कि पहले की अपेक्षा अधिक संख्या में भक्त प्रसाद लेने आए। मलका माई एवं भगवान शंकर के दर्शन करने के लिए भक्त आते हैं। खासकर महाराष्ट्र के भक्त निरंतर यहां आते हैं। मलका माई साक्षात् श्मशान काली है जिनकी जीवित समाधि है। मलका माई जो इटारसी में जय स्तंभ के समीप एक दुकान के पास बैठा करती थी। महाराष्ट्र के अहमदनगर के पास रहने वाले अवतार मेहर बाबा जब आगरा की ओर अपने जत्थे सहित जा रहे थे तब जमात के पूरे 400 सदस्यों सहित अवतार मेहर बाबा इटारसी उतरे और मलका माई को दीक्षा दी थी। मलका माई को मानने वाले परिवार इटारसी में हैं जो निरंतर उनकी पूजा करते हैं। भंडारे के आयोजन को सफल बनाने में घनश्याम तिवारी, शुभम राजपाल, राजा राजपूत, राहुल यादव, संदेश कुमार, रवि गौर, गुलाब, हनी बिंद्रा, मनस सलूजा, विवेक हनोतिया, राजा चौरे, सुदीप केवट, अग्गी का विशेष योगदान रहा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!