इटारसी। शिव की भक्ति के पर्व महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर कार्यक्रमों की श्रंखला में वार्ड 15 में भारतीय जीवन बीमा निगम के पास स्थित श्री शंकर मंदिर में भगवान शिव का अभिषेक, प्रसाद, भंडारा में हजारों भक्तों ने शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया। भगवान शिव का श्रृंगार शिव भक्त कुमारी कनक नायर ने मल्लिकार्जुन की तर्ज पर किया जिसे शिव भक्तों एवं जनता ने सराहा।
मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रवीण तिवारी ने आरती की। समिति के सदस्य प्रदीप रैकवार, कीर्ति पटेल, किशोर सीरिया, राजेश पटेल, आरसी नामदेव, मयूर सेन, हेमराज, राजकुमार पटेल, रितेश सेन ने शिव भक्तों सहित आरती की। रात्रि में समिति के सदस्यों ने अभिषेक किया।
महा आरती में नगर पालिका के अध्यक्ष पंकज चौरे, उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, नगर भारतीय जनता पार्टी के वार्ड पार्षद कल्पेश अग्रवाल, भाजपा पूर्व अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह, शिवाकांत मालवीय शामिल हुए।
भंडारा से पूर्व सर्वप्रथम कन्याओं को भोजन प्रसादी कराया तदुपरांत लगभग 3000 श्रद्धालुओं को भोजन प्रसादी वितरण की गई। भोजन प्रसादी वितरण में तेज सिंह राजपूत, पुरुषोत्तम सैनी, गोलू रघुवंशी, गोलू मालवीय, लाल साहब चौधरी, राजा रैकवार, पवन सोनी, सुमित सेन, करतार, नब्बू का सहयोग मिला।