भोपाल मंडल के इन रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरेगी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन

Post by: Rohit Nage

Bharat Gaurav tourist train will pass through these railway stations of Bhopal division
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन 25 मार्च 2025 को रीवा शहर से ‘ज्योतिर्लिंग के साथ द्वारिका एवं शिर्डी यात्रा’ के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन मध्यप्रदेश रीवा, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, इटारसी, रानी कमलापति, शुजालपुर, इंदौर, देवास, उज्जैन एवं रतलाम स्टेशनों से होते हुए जाएगी, जहां से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे। 10 रातें/11 दिनों की इस यात्रा में द्वारिका, सोमनाथ, त्रियम्बकेश्वर, शिर्डी, भीमाशंकर एवं घृष्णेश्वर के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा।

यात्रियों को महज 20,700 रुपए प्रति व्यक्ति (स्लीपर-इकॉनामी श्रेणी), 34,600 रुपए प्रति व्यक्ति (3 एसी-स्टैण्डर्ड श्रेणी) एवं 45,900 रुपए प्रति व्यक्ति (2 एसी-कंफर्ट श्रेणी) का खर्च उठाना होगा। आईआरसीटीसी, इस सर्व समावेशी टूर की पेशकश कर रहा है, जिसमें भारत गौरव ट्रेन के विशेष एलएचबी रेक में आरामदायक रेल यात्रा, ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन और गुणवत्तायुक्त बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास की व्यवस्था, यात्रा में टूर एस्कॉट्र्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवा शामिल हैं। यात्रियों को कोविड नियमों का पालन होगा।

पर्यटक इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट से भी करा सकते हैड्ड। इस संबंध में अधिक जानकारी व बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी के भोपाल, जबलपुर एवं इंदौर रेल्वे स्टेशन कार्यालय में निम्नलिखित इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

  • भोपाल – 9321901862, 8287931723
  • जबलपुर- 0761 – 2998807, 9321901832, 7021091459
  • इंदौर – 0731 – 2522200, 9321901865, 9321901866, 8287931711, 8287931624
error: Content is protected !!