भारत जोड़ो यात्रा 17 सितंबर को इटारसी से नर्मदापुरम पहुंचेगी

Post by: Rohit Nage

इटारसी। कांग्रेस (Congress) के राष्ट्रीय नेता एवं सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा कन्याकुमारी (Kanyakumari) से कश्मीर (Kashmir) तक निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा (India Jodo Yatra) की तरह स्थानीय स्तर पर इटारसी (Itarsi) से नर्मदापुरम (Narmadapuram) तक यात्रा 17 सितंबर को निकाली जाएगी।
युवक कांग्रेस (Youth Congress) और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (National Students’ Union of India) द्वारा निकाली जाने वाली भारत जोड़ो यात्रा 17 सितंबर को सुबह 11 बजे इटारसी से प्रारंभ होगी। युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव मयूर जैसवाल ने कहा कि सुबह रेस्ट हाउस (Rest House) में सभी कांग्रेसी जुटेंगे। भारत जोड़ो यात्रा इटारसी से प्रारंभ होकर इंदिरा चौक नर्मदापुरम (Indira Chowk, Narmadapuram) (होशंगाबाद) में संपन्न होगी। उन्होंने कांग्रेसियों से सफ़ेद वस्त्र पहनकर आने का अनुरोध किया है। यात्रा महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, वंदे मातरम राष्ट्रगान के बाद प्रारंभ होगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!