भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ ने गेट मीटिंग में रखी पांच सूत्री मांगें

Post by: Rohit Nage

Three-day trustee board meeting of VHP from 7th February in Mahakumbh Prayag
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। भारतीय प्रतीरक्षा मजदूर संघ के अखिल भारतीय आव्हान पर 15 दिवसीय 5 सूत्री मांगों को लेकर एक गेट मीटिंग का आयोजन किया। इस अवसर पर जेसीएम राजेश रोशन, अमित बाजपेई जेसीएम सदस्य तृतीय स्तरीय, यूनियन के अध्यक्ष अतुल सिंह, कार्य समिति सदस्य कृष्ण शर्मा, योगेश पटेल ने गेट मीटिंग को संबोधित किया। इस मौक पर वक्ताओं कर्मचारियों की राष्ट्रीय एवं स्थानीय स्तर की समस्याओ पर महासंघ और यूनियन द्वारा जा रहे कार्यों से कर्मचारियों को अवगत कराया गया।

आयुध निर्माणी कर्मचारी संघ इटारसी कुलदीप चौधरी के महामंत्री इस अवसर पर अमित बाजपेई ने संबोधित करते हुए कहा कि महासंघ पुरानी पेंशन स्कीम की मांग को लेकर गंभीर है, भारतीय प्रतीरक्षा मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मारुति पवार स्वयं नई पेंशन स्कीम में आने वाले कर्मचारियों में से एक है। वह दृढ़ता से इस मुद्दे कार्य कर रहे हैं, मीटिंग में यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र मेघवाल, उपाध्यक्ष सतेन्द्र शाक्य, सूर्य प्रकाश नगर, सहसचिव देवेंद्र चौधरी, दिनेश यादव, हमीर सिंह, कोषाध्यक्ष सेवकराम साहू, प्रचार मंत्री आल्हा वर्मा, कार्यसमिति सदस्य अनिल कुमार, जेसीएम सदस्य सुखविंदर सिंह, जयनारायण विश्वकर्मा, यूनियन पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल हुए।

ये मांगें शामिल हैं

  • रिटायरमेंट तक आयुध निर्माणी के सभी कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारी बने रहने की गारंटी देना। पुरानी पेंशन स्कीम शुरु कराना।
  • रक्षा मंत्रालय की सभी अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति एक बार के लिए शत प्रतिशत करवाना।
  • आठवां वेतन आयोग समय से लागू करवाना एवं वे सभी भत्ते जो आयोग द्वारा अनुमोदित किए जाएंगे उन्हें 1 जनवरी 2026 से लागू करना।
  • रक्षा प्रतिष्ठानों से ठेका श्रमिक प्रणाली को समाप्त किया जाए तथा सभी रिक्त पदों को भरा जाए।
error: Content is protected !!