इटारसी। आज 8 अप्रैल 2024 को भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट महिला इकाई इटारसी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल में शीतल पेयजल व्यवस्था प्रारंभ की।
भीषण गर्मी को देखते हुए यह सुविधा अस्पताल के मरीजों और उनके परिजनों के लिए जारी रहेगी। आज अस्पताल अधीक्षक डॉ.आरके चौधरी, डॉ. विकास जेतपुरिया, डॉ.अर्पित द्विवेदी सर्जन एवं समाजसेवी संजय मिहानी का विशेष सहयोग रहा।
भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की संरक्षक श्रीमती राधा दयाल, नगर प्रभारी श्रीमती मिनौती बनर्जी, नगर संयोजक श्रीमती रेनू कोहली, अध्यक्ष श्रीमती श्रद्धा अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुश्री रेणुका दीक्षित, श्रीमती अर्चना अग्रवाल, नगर सचिव श्रीमती मीता चौरसिया एवं नगर संगठन मंत्री श्रीमती माया कटहल उपस्थित रही।