इटारसी। भारतीय सिंधु सभा एवं सिंधी मेला समिति भोपाल द्वारा 10, 11 एवं 12 अगस्त को भोपाल एवं नर्मदापुर संभाग में सिंधी डिश कुकिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में पूज्य पंचायत इटारसी के सहयोग से भारतीय सिंधु सभा महिला शाखा ने इटारसी में इसका आयोजन 10 अगस्त शाम 4 बजे से सिंधु भवन सिंधी कालोनी में किया।
इटारसी में हुई प्रतियोगिता में 40 प्रतियोगियों ने भाग लिया जिसमें निर्णायक टीम भोपाल से आई। श्रीमती नीलू ज्ञानचंदानी, श्रीमती प्रिया खेमचंदानी एवं अतिथि अर्जुन दास नेभनानी, चंदा नेभनानी ने सिंधी डिश का टेस्ट लिया। इसमें जो भी प्रथम, द्वितीय आएगा उनको भोपाल के मानस भवन में 1 सितंबर को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर पूज्य पंचायत सिंधी समाज अध्यक्ष धर्मदास मिहानी, भारतीय सिंधु सभा नगर अध्यक्ष गोपाल सिद्धवानी एवं भारतीय सिंधु सभा महिला शाखा उपस्थित थीं।