पद्मश्री नृत्यांगना गीता चंद्रन द्वारा भरतनाट्यम की प्रस्तुति कल से

Post by: Rohit Nage

– स्पिक मैके इटारसी का आयोजन
इटारसी। मशहूर भरतनाट्यम नृत्यांगना (Bharatnatyam dancer), पदम्श्री गीता चंद्रन (Padmashree Geeta Chandran) के नृत्य की प्रस्तुति नगर एवं आसपास 13 एवं 14 सितंबर को होगी। कार्यक्रम का आयोजन स्पिक मैके अध्याय इटारसी (Spice Mackay Chapter Itarsi) द्वारा कराया जा रहा है।
संस्था के अध्यक्ष हेमंत शुक्ला (Hemant Shukla) ने कहा कि भारतीय शास्त्रीय संगीत (Indian Classical Music) के प्रचार प्रसार एवं युवाओं में रुचि जागृत करने के उद्देश्य से स्पिक मैके चैप्टर इटारसी द्वारा, भरत नाट्यम नृत्यांगना पद्मश्री से अलंकृत गीता चंद्रन के नृत्य की प्रस्तुति नगर की विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में होगी। स्पिक मैके इटारसी के समन्वयक सुनील बाजपेई ने बताया की 13 एवं 14 सितंबर को श्रीमती गीता चंद्रन के नृत्य की प्रस्तुतति होगी। वे भरतनाट्यम में भारत सरकार (Government of India) द्वारा पद्मश्री अलंकरण से अलंकृत एवं संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली (Sangeet Natak Akademi New Delhi) से पुरस्कृत हैं।
भारतीय शास्त्रीय संगीत के भरत नाट्यम नृत्य की प्रस्तुति 13 सितंबर को 12 बजे एमजीएम कॉलेज इटारसी (MGM College Itarsi) एवं 3 बजे शासकीय हायर सैकंड्री स्कूल जमानी (Government Higher Secondary School Jamani), 14 सितंबर को 9 बजे प्रात: केंद्रीय विद्यालय ऑर्डनेंस फैक्ट्री (Kendriya Vidyalaya Ordnance Factory), दोपहर 2 बजे आयुध निर्माणी हिंदी हाई स्कूल (Ordnance Factory Hindi High School) में प्रस्तुति होगी। स्पिक मैके इटारसी अध्याय के अध्यक्ष हेमंत शुक्ला, सुधीर गोठी, जम्मू सिंह उप्पल, नीरज चौहान, प्रिंसिपल श्रीमती राकेश मेहता, जाफर सिद्दीकी, हेमंत दुबे जमानी आदि ने संगीतप्रेमियों से आयोजन में शामिल होने का अनुरोध किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!