भारती कहार ने तैराकी में जीते 3 गोल्ड मैडल

Rohit Nage

Dr RB Agrawal

नर्मदापुरम। केंद्रीय विद्यालय संगठन भोपाल (Kendriya Vidyalaya Sangathan Bhopal) की क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता (Regional Sports Competition) में केंद्रीय विद्यालय एसपीएम नर्मदापुरम (Kendriya Vidyalaya SPM Narmadapuram) की छात्रा कुमारी भारती कहार (Kumari Bharti Kahar) ने सर्वोत्तम प्रदर्शन करते हुए 03 गोल्ड मैडल (Gold Medal) तैराकी (Swimming) में प्राप्त किए।

क्रीड़ा प्रभारी अनुराग मिश्रा (Sports in-charge Anurag Mishra) ने बताया कि ब्रेस्ट स्ट्रोक 50 मीटर, 100 मी और बटरफ्लाई 100 मीटर में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है और उनका चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु हुआ। इस सफलता पर प्राचार्य श्रीमती किरण शर्मा (Principal Mrs. Kiran Sharma) एवं समस्त स्टाफ ने शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!