
भीषण ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंदों को भारतीय सिंधु सभा ने कंबल वितरित किए
इटारसी। भीषण ठंड को देखते हुए भारतीय सिंधु सभा (Bhartiya Sindhu Sabha) द्वारा कल रात जरुरतमंदों को ठंड से बचाव हेतु कम्बल वितरित किये गए।
इस अवसर पर भारतीय सिंधु सभा शाखा अध्यक्ष गोपाल सिद्धवानी, महामंत्री देवानंद लखानी, युवा शाखा अध्यक्ष रिक्की वलेचानी, महामंत्री मुकेश खुरानी, उपाध्यक्ष गौरव फुलवानी, वेद प्रकाश मोरवानी (मोनू),ओमी शिवदसानी, मनीष वासानी, रवि बिजलानी, गोल्डी छबड़ा, गोलू बजाज, शुभम छाबड़ा, विशाल वलेचानी (जिम्मी), मोनू सेतपलानी, यश खुरानी, यश लालवानी, मनीष रामरख्यानी, समीर वसानी उपस्थित हुए।
CATEGORIES Itarsi