सीए फाइनल क्लीयर करने पर भारतीय सिंधु सभा ने किया सम्मानित
इटारसी। सिंधी समाज की दो युवतियों ने सीए की फाइनल परीक्षा क्लीयर की तो भारतीय सिंधु सभा ने उन्हें सम्मानित किया। सभा के पदाधिकारी उनके निवास पर पहुंचे और सम्मान किया।
संगठन के नगर अध्यक्ष गोपाल सिद्धवानी ने बताया कि समाज की कुमारी लविशा चंदवानी और योगिता कलवानी का सीए की फाइनल परीक्षा क्लियर होने पर भारतीय सिंधु सभा शाखा इटारसी ने उन्हें सम्मानित किया है।
इस अवसर पर भारतीय सिंधु सभा नगर अध्यक्ष गोपाल सिद्धवानी, महामंत्री देवानंद लखानी, युवा शाखा महामंत्री मुकेश खुरानी, कोषाध्यक्ष गौरव फुलवानी, भीकू शिवनानी, मनीष सेतपालानी आदि उपस्थित थे।
CATEGORIES Achievement