भारतीय सिंधु सभा ने मेधावी छात्रा का सम्मान किया

भारतीय सिंधु सभा ने मेधावी छात्रा का सम्मान किया

इटारसी। भारतीय सिंधु सभा (Bhartiya Sindhu Sabha) की नगर शाखा इटारसी (Itarsi) ने समाज की मेधावी छात्रा का सम्मान किया। छात्रा ने सीए फाइनल में सफलता प्राप्त कर परिवार एवं समाज का नाम रोशन किया है।

सिंधी समाज की होनहार कुमारी नीलम मेघानी (Kumari Neelam Meghani) का सीए फाइनल क्लियर होने पर भारतीय सिंधु सभा शाखा इटारसी ने उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर भारतीय सिंधु सभा नगर अध्यक्ष गोपाल सिद्धवानी ( Gopal Sidhwani), युवा शाखा महामंत्री मुकेश खुरानी, कोषाध्यक्ष गौरव फुलवानी, मनीष सेतपालानी उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: