इटारसी। श्री गुरुनानक पब्लिक स्कूल प्रबंधन कमेटी (Shri Guru Nanak School Management Committee) के अध्यक्ष पद पर जसपाल सिंघ भाटिया (Jaspal Singh Bhatia) पाली को सर्वसम्मति से चुना गया है। वे पहले कमेटी में सचिव थे। उनसे पूर्व सुरिन्दर सिंह अरोरा (Former Surinder Singh Arora) अध्यक्ष थे, जिनका कुछ दिन पूर्व ही देहावसान हुआ है। इस रिक्त पद पर श्री भाटिया को सर्वसम्मति से चुना गया है। चयन प्रक्रिया के वक्त समाज के अनेक गणमान्यजन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उपस्थित हुए। भाटिया के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर उनके मित्रों, शुभचिंतकों, प्रबंधन कमेटी के सदस्यों ने बधाई दी है।