इटारसी। नव अभ्युदय संस्था (Nav Abhyudaya Sanstha) एवं जन अभियांन परिषद के कोरोना वालंटियर्स ने इटारसी शहर के पूरे बाजार में लोगों से हाथ जोड़कर अपील कर निवेदन किया है कि जो भी बच्चे भीख मांगने आते हैं, उनको भीख न दें बल्कि अच्छी सीख दे कि वो पढ़े, स्कूल जाएं क्योंकि ये बच्चे आदतन मांगने निकलते हैं, एक दूसरे की नकल करते हुए ऐसा करते हैं।
संस्था अध्यक्ष सुमन सिंह (Association President Suman Singh) ने कहा कि हम इनके परिवारों के उत्थान के लिए लंबे समय से प्रयासरत हैं और शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ भी उनको दिलाया जाता है फिर भिक्षावृत्ति क्यों? यह प्रश्न हम सबके लिए है और अगर इसका जवाब आम आदमी के पास नहीं है, तो सिर्फ समाज हित में हमको सहयोग करें ताकि हम लोग और जायदा इसकी रोकथाम पर काम कर सकें।
उन्होंने कहा कि ये अभियान एक व्यक्ति मात्र की कोशिश से सफल नहीं होगा, हर सामाजिक प्राणी को अपनी अपनी भूमिका अदा करनी होगी। सुमन सिंह की टीम ने लोगों से बार-बार यही निवेदन किया कि अगर वो कुछ देना ही चाहते हैं तो पेन, पेंसिल, कॉपी, बैग, कपड़े आदि दें या हमसे संपर्क करें। इस अभियान में शीतल मालवीय, सोनिका कनौजिया, हेमराज मेहरा, खुशवंत सेजकर, डेनिपाल मधु, दशरथ चौधरी, लखन कश्यप, आयुष और करण आदि शामिल थे।