भोपाल। भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के ठेका श्रमिकों का वेतन कटौती सहित अन्य मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन चल रहा है। तीसरे दिन भी भेल प्रबंधन का कोई सकारात्मक कदम देखने को नहीं मिला है और ना ही कोई ठेका श्रमिकों की समस्याओं को सुनने आया। आज करीब एक हज़ार श्रमिकों ने गेट नंबर 5 के सामने प्रदर्शन किया। संगठनों की ओर से कहा गया है कि जब तक उनकी वेतन कटौती संबंधी कोई सकारात्मक निर्णय नहीं होता, यह प्रदर्शन जारी रहेगा।