इटारसी। महाशिवरात्रि के पावन मौके पर भगवान भोले के विवाह का आयोजन किया जाएगा। इसी के अंतर्गत भोले की बारात भी निकाली जाएगी जिसमें भूत और कैलाशवासी बाराती बनेंगे। यह आयोजन श्री साईंशक्ति समिति, शिव शक्ति मंदिर मालवीयगंज द्वारा किया जाएगा।
कार्यक्रम का आयोजन बूढ़ी माता मंदिर चौराह, शिवशक्ति मंदिर मालवीयगंज में होगा। महाशिवरात्रि के मौके पर 26 फरवरी की शाम 5 बजे बूढ़ी माता मंदिर से बारात प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग से होकर शिव शक्ति मंदिर पहुंचेगी।
सोमवार की शाम 5 बजे शिव विवाहोत्सव के अंतर्गत मंडप होगा तथा 25 फरवरी को सुबह 11 बजे मंडप पूजन, रात्रि 8 बजे संगीत एवं मेहंदी, दोपहर 12 बजे से भंडारा होगा। मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं से समस्त आयोजन में शामिल होने का अनुरोध किया है।