सिवनी मालवा। नगर के वार्ड 9 एवं 10 में आज सीमेंट कांक्रीट रोड का भूमिपूजन किया गया। पार्षद ईश्वरदास जमींदार ने बताया कि वार्ड 9 में शाहिद पटेल कॉलोनी में सहयोगी सड़कें जो आज तक कच्ची थीं और लोगों का निकलना मुश्किल था, उन सड़कों का सीसी निर्माण का भूमि पूजन किया गया है।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष रितेश जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष वरिष्ठ पार्षद प्रीति शुक्ला एवं नगर पालिका उपाध्यक्ष स्वाति शैलेंद्र गौर सहित जनप्रतिनिधि एवं वार्ड वासी उपस्थित थे।