
दो करोड़ के विकास कार्यों का कल होगा भूमिपूजन
सड़क और निर्माण के साथ ही सौंदर्यीकरण के कार्य होंगे
इटारसी। शहर के लगभग सवा दो करोड़ रुपए से अधिक राशि के विकास कार्यों का भूमिपूजन मंगलवार को विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma) करेंगे। इन कार्यों में विभिन्न वार्डों में सड़क और नाली निर्माण सहित सौंदर्यीकरण के कार्य शामिल हैं। मंगलवार को सुबह 11 बजे साईंनाथ बेकरी क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर इन सभी कार्यों का संयुक्त भूमिपूजन कार्यक्रम होगा।
भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के वरिष्ठ नेता जगदीश मालवीय (Jagdish Malaviya) ने बताया कि वार्ड 8 एवं 9 को जोडऩे वाली बहुप्रतीक्षित रोड जो नेशनल हाईवे (National Highway)से बंगलिया रेलवे क्रासिंग (Railway crossing)तक जाती है, उसका निर्माण कार्य 78,80,000 हजार की लागत से होगा। वार्ड की तरफ से इस रोड का नाम पशुपतिनाथ मार्ग (Pashupatinath Marg)करने का सुझाव आया है। इसी मार्ग पर एक पुलिया का निर्माण भी मुख्यमंत्री अधोसंरचना से होना प्रस्तावित है।
ये कार्य भी हैं शामिल
पूर्व पार्षद प्रियंका बसंत चौहान (Priyanka Basant Chauhan) ने बताया कि उनके वार्ड में उत्तर बंगलिया रेलवे गेट से नेशनल हाईवे तक करीब 78 लाख रुपए से रोड निर्माण होगा। इसके अलावा वार्ड 17 में बलकार सिंह के मकान से मेन रोड तक आरसीसी नाली 04,04,697 लाख, संजय यादव के मकान से ज्योति केवट तक आरसीसी नाली निर्माण 4,55,696 लाख, महावीर स्कूल से बीके मेमोरियल तक सीसी रोड 4,22,402 लाख, वार्ड 20 में गिरीश शुक्ला के मकान से आशीष चौधरी तक आरसीसी नाली 3,34,566 लाख, वार्ड 28 में गणेश लॉलसे भविष्य निधि कार्यालय तक सीसी रोड निर्माण, 1,37,256 लाख, वार्ड 8 में विभिन्न स्थानों पर सीसी रोड 21 लाख, वार्ड 11 में अमित विश्वास के मकान से उत्तम के मकान तक सीसी रोड 7,93,936 लाख, वार्ड 5 में ईश्वर सिंह के मकान से जमानी रोड तक आरसीसी नाली निर्माण 4,68,373 लाख, वार्ड 19 में उर्मिला रामस्वरूप के मकान से लक्ष्मी ठाकुर के मकान तक सीसी रोड 4,22,752 लाख, कुसुम बाई के मकान से धर्मदास के मकान तक सीसी रोड निर्माण 3,45,301 लाख, रमेश बघेल के मकान से मोहनलाल यादव के मकान तक सीसी रोड निर्माण 6,81,552 लाख, वार्ड 32 में विजय अग्रवाल के मकान से नीमवाड़ा तक आरसीसी नाली 1,01,510 लाख, वार्ड 13 में फुटपाथ पर पेविंग ब्लाक तथा सतरस्ता का सौंदर्यीकरण 55,99,689 लाख रुपए, वार्ड 15 में पंकज राठौर के मकान से मनीष यादव के मकान तक सीसी रोड 5,35,093 रुपए, विक्की वर्मा के मकान से माधवी मिश्रा के मकान तक सीसी रिनुअल कोर्ट निर्माण कार्य 6,52,772 लाख, डॉ.सिलाकारी के मकान से योगेन्द्र वर्मा के मकान तक सीसी रोड निर्माण 2,00,894 लाख, नंदन के मकान से नितिन यादव के मकान तक सीसी रोड निर्माण 5,25,656 लाख, वार्ड 31 में डॉ.हेडा के मकान से क्रिश्चियन मोहल्ले तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य 4,03,062 लाख रुपए।