इटारसी। अब सोनासांवरी-सांवलखेड़ा मार्ग पर सफर के दौरान झटके नहीं लगेंगे। जल्द ही इस मार्ग का कायाकल्प होने वाला है।
इस मार्ग के पुनर्निर्माण एवं उन्नयन के लिए एडीबी योजना से करीब 33 करोड़ रुपए स्वीकृति हुए हैं। कल 23 नवंबर, बुधवार को दोपहर बाद 3 बजे इस मार्ग का भूमिपूजन ग्राम सोनासांवरी के पास साईं फॉरच्यून सिटी के सामने किया जाएगा।
सोनासांवरी-सांवलखेड़ा मार्ग के पुनर्निर्माण एवं उन्नयन कार्य का भूमिपूजन सांसद उदय प्रताप सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा की अध्यक्षता में होगा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि विधायक सिवनी मालवा प्रेमशंकर वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, जनपद पंचायत होशंगाबाद के अध्यक्ष भूपेन्द्र चौकसे, नगर पालिका परिषद इटारसी के अध्यक्ष पंकज चौरे, मप्र तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा और भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राहुल सोलंकी रहेंगे।