नये अत्याधुनिक एसडीएम कार्यालय के लिए भूमिपूजन कल

इटारसी। एसडीएम कार्यालय पुरानी इटारसी के नये भवन के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम कल शुक्रवार 20 जनवरी 2023 को दोपहर 2 बजे तहसील कार्यालय परिसर में विधायक एवं पूर्व विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा करेंगे। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद इटारसी के अध्यक्ष पंकज चौरे सहित वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि विधायक डॉ. शर्मा ने नये एसडीएम कार्यालय के लिए 95 लाख रुपए की राशि स्वीकृत करायी है। अब एक ही स्थान पर, एक ही छत के नीचे एसडीएम, तहसीलदार और राजस्व अमला मतलब आरआई पटवारी उपलब्ध रहेंगे। डॉ. शर्मा ने प्रदेश शासन से एसडीएम कार्यालय के लिए 95 लाख रुपए की राशि स्वीाकृत कराई है। राशि स्वीकृत कराने से पहले सिंचाई विभाग की जमीन को राजस्व विभाग को स्थानांतरित करा दी है।

4 हजार स्क्वायर फीट में बनेगा कार्यालय

एसडीएम कार्यालय के 95 लाख रुपए की राशि में कार्यालय का निर्माण होगा। कार्यालय 4 हजार स्क्वेयर फीट में बनेगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और इस काम के लिए पीडब्यूडी की पीआईयू विभाग कार्य एजेंसी होगी।

यह होगी सुविधा

एसडीएम कार्यालय में इन्ट्रेंस हॉल, कंप्यूटर रूम, सिटीजन सर्विस सेंटर, मीटिंग रूम, वाइड कॉरीडोर, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार चेंबर एवं कोर्ट, जेंटस-लेडीस टॉयलेट के साथ ही दफ्तर वॉयफाय कनेक्ट रहेगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!