इटारसी। तवा नदी (Tawa River) पर करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपए से बनने वाले नये फोरलेन ब्रिज (Four Lane Bridge) और एप्रोच रोड (Approach Road) का भूमिपूजन आज विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने ग्राम पांजराकलॉ (Village Panjrakal) जोड़ पर किया।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे (Bhupendra Chowksey), नगर पालिका इटारसी के अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Chaure), नगरपालिका अध्यक्ष नर्मदापुरम नीतू यादव (Neetu Yadav), ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राहुल सोलंकी, जनपद उपाध्यक्ष मंजुलता नीलेंद्र पटेल, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, रामसेवक रावत, ज्योति चौरे, पंकज पांडे, अर्पित मालवीय, जितेंद्र तिवारी, रोहित गौर, सागर शिवहरे एवं समस्त पार्षद जनपद सदस्य और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने कहा कि तकरीबन 150 करोड़ रुपए का यह पुल है, 24 महीने इसकी डेट है और बरसात का समय जोड़कर 32 महीने में यह पूर्ण हो जाएगा। हमारा अनुमान है और ठेकेदार कह रहे हैं कि 6 महीने पहले ही पुल का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। यह फोरलेन ब्रिज बनेगा और पुराने पुल से यह 6 मीटर दूर होगा।