पवारखेड़ा में 41.63 करोड़ के सीएम राइज स्कूल का भूमिपूजन 

Post by: Aakash Katare

  • 18 माह में बनकर तैयार होगा सीएम राइज स्कूल का भवन 
  • प्री-प्रायमरी, प्रायमरी, हायर सैकंड्री तक 48 कक्ष होंगे भवन में 

इटारसी। मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग (Madhya Pradesh Government School Education Department) द्वारा 41.63 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले सीएम राइज स्कूल (CM Rise School) का भूमिपूजन आज सांसद उदयप्रताप सिंह और विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने शासकीय कृषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पवारखेड़ा के परिसर में किया।

मप्र शासन ने इस स्कूल को अपग्रेड करके सीएम राइस का दर्जा दिया है। 18 माह में बनकर तैयार होगा सीएम राइज स्कूल का भवन, पूरा परिसर पर्यावरण को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा। इसमें प्री-प्रायमरी, प्रायमरी, उच्चतर तक 48 कक्ष होंगे और भवन की क्षमता 1830 छात्रों की होगी, बच्चों को आने-जाने के लिए वाहन की सुविधा भी मिलेगी।

इस अवसर पर जनपद पंचायत नर्मदापुरम के अध्यक्ष भूपेन्द्र चौकसे, नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम की अध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव, इटारसी नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे, मप्र महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया, जिला पंचायत सदस्य शकुन बाई चौरे, जनपद सदस्य जयश्री चौरे, ग्राम पंचायत पवारखेड़ा की सरपंच सीमा मालवीय और ग्रामीण भाजपा मंडल अध्यक्ष राहुल सोलंकी, नगर पालिका इटारसी के उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, कल्पेश अग्रवाल, सभापति राकेश जाधव, महेन्द्र यादव, दीपक अठोत्रा, सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी, दिनेश शर्मा, उद्योग विभाग में विधायक प्रतिनिधि सजल अग्रवाल, निलेन्द्र पटैल, सुनील चौधरी, गोकुल पटैल, कमल सिंह यादव, रामेश्वर मीना, भाजपा पुरानी इटारसी मंडल अध्यक्ष मयंक मेहतो सहित अनेक जनप्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित रहे। 

शिक्षा-स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान 

सांसद उदय प्रताप सिंह (MP Uday Pratap Singh) ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य ऐसे क्षेत्र हैं, जिन पर प्राथमिकता से काम करना चाहिए और हमारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) इस दिशा में बेहतर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज पुरुष और महिलाओं के बीच भेद खत्म हुआ है, बेटे-बेटी में अंतर नहीं किया जाता। पुरुष प्रधान समाज में महिलाएं भी आगे आ रही हैं, यह प्रमाण है कि भारत सही हाथों में है और सही दिशा में जा रहा है। चंद्रयान की सफलता का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि का गुणगान अगले सौ वर्ष तक होता रहेगा। इसके लिए वैज्ञानिकों का कार्य अभिनंदनीय है।  

41.63 करोड़ का भवन बनेगा 

सांसद ने कहा कि पहले कल्पना भी नहीं कर सकते थे कि इतनी बड़ी राशि से ऐसा शाला भवन बनेगा जो प्रायवेट स्कूलों के मुकाबले होगा। न सिर्फ भवन में बल्कि यहां के शिक्षक, स्टाफ और सुविधाएं भी प्रायवेट स्कूलों के स्तर से आगे होंगी। बच्चों को शिक्षा और सभी संसाधन नि:शुल्क मिलेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा और मैंने अपना काम कर दिया है, ठेकेदार भी 18 महीने में भवन तैयार करके चला जाएगा। अब बच्चों का दायित्व है कि वे निष्ठा और मेहनत से अध्ययन करके अपने परिवार, गांव और देश का नाम रोशन करें। 

ये है शिवराज सिंह की सरकार

विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने कहा कि 41.63 करोड़ का स्कूल भवन ग्रामीण बच्चों के लिए बन रहा है। एक सीएम राइस इटारसी और एक नर्मदापुरम में भी स्वीकृत हुआ है। उन्होंने कहा कि वे पहले भी स्कूल में आते रहे हैं, यहां के बच्चों से बातचीत की है, अब यह स्कूल अपग्रेड होकर सीएम राइज हो रहा है। ये शिवराज सिंह चौहान की सरकार है। उन्होंने कहा बेटी बचाओ, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ। अब बेटी पढ़ाओ कैसे? स्कूलों की हालत तो कांग्रेस ने खराब करके रखी थी। हमारे मुख्यमंत्री ने इस समझा और सीएम राइज स्कूलों की प्रदेश में घोषणा की और अब वे बनना भी शुरु हो गये। अगले दस वर्ष में जब ये स्कूल बनकर अच्छी तरह से संचालित होने लगेंगे तो मप्र देश में शिक्षा के नाम पर सूर्य बनकर दमकेगा।  

माता-पिता, गुरुओं की बात आंख बंद करके मानें

  • सांसद उदय प्रताप सिंह (MP Uday Pratap Singh) ने अपने उद्बोधन के बीच कहा कि माता-पिता और गुरुओं की बात आंख बंद करके मान लेना चाहिए। केवल नेताओं की बातें आंख-कान खोलकर, बहुत सोच विचार करके मानना चाहिए कि वे सही कह रहे हैं कि नहीं, मनन चिंता के बाद ही कहना चाहिए कि ये सांसद और विधायक सही हैं। बिना इसके प्रमाण नहीं देना चाहिए। कार्यक्रम को जनपद अध्यक्ष भूपेन्द्र चौकसे, महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया और ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राहुल सोलंकी ने भी संबोधित किया। स्वागत उद्बोधन स्कूल के प्राचार्य संदीपन नीखर ने दिया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!