इटारसी। अपनी सेहत के प्रति जागरुक नागरिकों और स्पोट्र्स में अपना कैरियर बनाने का सपना रखने वाले युवाओं के लिए 07 मार्च का दिन ऐतिहासिक रहा। उन्हें इंडोर स्टेडियम और पार्कों को सुरक्षित रखने के लिए बाउंड्रीवाल निर्माण की सौगात मिली। इंडोर स्टेडियम 90 लाख एवं बांउड्रीवाल के लिए 85 लाख रुपये मप्र शासन ने आवंटित किए हैं, इस राशि से निर्माण कार्य के लिए आज भूमिपूजन मप्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, मप्र तैराकी संघ अध्यक्ष पीयूष शर्मा ने पलकमती नगर पुरानी इटारसी में किया।
इंडोर स्टेडियम पलकमती नगर में बनेगा और वार्ड 05, 13, 17, 21 और 34 में मौजूद पार्कों में बाउंड्रीवाल बनेंगी। भूमिपूजन अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता विश्वनाथ सिंघल, नगरपालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, स्थानीय पार्षद अंजलि कलोसिया, एमजीएम कॉलेज जनभागीदारी समिति अध्यक्ष डॉ नीरज जैन, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, विधायक प्रतिनिधि भरत वर्मा, अधिवक्ता सत्या चौधरी, मंडल अध्यक्ष भाजपा मंयक मेहतो, सभापति राकेश जाधव, मंजीत कलोसिया, पार्षद शुभम गौर, दिलीप गोस्वामी, पार्षद प्रतिनिधि रमेश धूरिया, शहबाज बेग, विधायक प्रतिनिधि अशोक मालवीय, नगर मंडल महामंत्री राहुल चौरे, महिला मोर्चा अध्यक्ष पुरानी इटारसी भाजपा बबीता चौहान, विधायक प्रतिनिधि अभिषेक कनोजिया, नफीस अहमद सिद्धीकी, सुनीता चौधरी, संतोष दीवान, विजय चौरे, वीरेंद्र यादव सहित अन्य मौजूद थे।
संबोधित करते हुए विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने कहा कि पलकमती नगर में पानी निकासी की समस्या का निराकरण जल्दी होगा। आज अधिकारियों को हम नर्मदापुरम में नक्शा लेकर बुला रहे हैं। विधायक डॉ शर्मा ने कहा कि अब मौका फिर से आ गया है, दर्शन सिंह चौधरी को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है। विधायक डॉ शर्मा ने कहा कि जब आप कहेंगे आगामी सांसद को बुला लेंगे। विधायक डॉ शर्मा ने कहा कि पंकज चौरे की जितनी मित्रता मेरे से हैं, उतनी ही भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी से भी है, इसलिए भविष्य में सांसद निधि भी उनको बहुत मिलने वाली है। विधायक डॉ शर्मा ने कहा कि पुरानी इटारसी का हम पर ऋण है, हम यह उतार नहीं पाते और हर चुनाव में यह और बढ़ जाता है। वर्ष 2018 में और 23 में भी यही हुआ। जब पुरानी इटारसी के बूथ खुलते हैं तो विरोधी उठकर चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि 9 माह में इंडोर स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएगा। फिर नए सांसद से इसका लोकार्पण कराएंगे।
नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विधायक डॉ शर्मा हमारी नगरपालिका का नेतृत्व कर रहे हैं। इसलिए हर तरफ विकास हम कर पा रहे हैं। श्री चौरे ने कहा कि जब भी भाजपा की सरकार आती है, वह संपूर्ण विकास की बात करती है। यहां पुरानी इटारसी में खेल गतिविधि के लिए इंडोर स्टेडियम बन रहा है तो सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए वीर सावरकर स्टेडियम बनने जा रहा है, शिक्षा के लिए सीएम राइज स्कूल बनने रहा है। नया बस स्टेंड छत्रपति शिवाजी महाराज बन गया है। श्री चौरे ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि हम सिर्फ विकास की सोचते हैं। कांग्रेस की सरकारों के बार में उन्होंने कहा कि यूपीए की सरकार के समय जब हम समाचार पत्र सुबह खोलते थे तो रोज कोई न कोई घोटाला पढऩे को मिलता था। टूजी स्पेक्ट्रम, कोयला घोटाला, कामनवेल्थ घोटाला। कांग्रेस की सरकार केवल और केवल भाई भतीजे के लिए, परिवार के लिए और अपनी संपत्ति बढाने के लिए काम करती थी।
मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि जो सरकार है वह देश को आगे बढ़ाने का काम कर रही है, विकास का काम कर रही है। मप्र तैराकी संघ अध्यक्ष पीयूष शर्मा ने कहा कि नगरपालिका अध्यक्ष भवन को ऐसा बनवाएं कि भविष्य में इसके ऊपर छत पर भी कुछ बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि वे जब बोलेंगे तब यहां जिम्नेशियम के लिए उपकरण खेल मंत्री से उपलब्ध करा देंगे।
इंडोर स्टेडियम में यह सुविधा होगी
- – कवर्ड एरिया 8000 वर्गफीट
- – बेडमिंटन कोर्ट 4200 वर्गफीट
- – टेबिल टेनिस कोर्ट 1800 वर्गफीट
- – जिम्नेशियम 1500 वर्गफीट
- – कार्यालय 450 वर्गफीट
- – ग्रीन रुम 600 वर्गफीट
- – 10 सीटर टॉयलेट