इटारसी। वाल्मिकी समाज के संत वाल्मिकी महाराज के मंदिर निर्माण का भूमिपूजन आज रविवार को वाल्मिकी कालोनी मालवीयगंज में किया गया। भूमिपूजन कार्यक्रम में समाज के नवनियुक्त अध्यक्ष, भाजपा नेता दिलीप मैना मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। श्री मैना ने समाज का अध्यक्ष बनने से पहले इस मंदिर की छत डलवाने की घोषणा की थी। आज उसी कार्य का भूमिपूजन किया गया।
इस मंदिर का निर्माण करने के लिए समाज के अध्यक्ष दिलीप मैना ने 50 हजार रुपए देने की घोषणा की है। वही समाज के अन्य सदस्यों ने भी मंदिर निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान किया है। मंदिर की छत के निर्माण कार्य के भूमिपूजन के अवसर पर पंचायत के सदस्यों में सतीश डागर, पुनीत गोहर, महेश धूरिया, विजय धौलपुरिया, मुकेश सारवान, शुभम मैना, सोनू मैना, ब्रजेश डागोरिया, सुरेश खेरलिया, वेदप्रकाश टंक, रामू पारछे, पप्पू बोहोत, रामनाथ महरोलिया, विपिन ऊंटवाल, सुमारी बेहनपाल, मंतेश दुलाक्षे, राजेश वासु, नंदकिशोर आदि मौजूद थे।