- – विधायक बोले, कांग्रेस को नहीं दिखता है क्षेत्र का विकास
इटारसी। मप्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आज यहां तवा कालोनी में सीएम राइज स्कूल भवन के लिए भूमिपूजन किया। सीएम राइज स्कूल के सर्वसुविधायुक्त भवन का निर्माण 41 करोड़ रुपए की लागत से अगले 18 माह में किया जाएगा।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे, मप्र तैराकी संघ अध्यक्ष पीयूष शर्मा, जनपद पंचायत नर्मदापुरम के अध्यक्ष भूपेन्द्र चौकसे, जिला भाजपा महामंत्री मुकेशचंद्र मैना, नगर पालिका उपाध्यक्ष और स्थानीय पार्षद निर्मल सिंह राजपूत, सीएम राइज स्कूल में विधायक प्रतिनिधि गोविन्द बांगड़, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती बाधवा, एमजीएम कालेज जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष डॉ.नीरज जैन, महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष जागृति भदौरिया, पीआईयू के कार्यपालन यंत्री मयंक शुक्ला और एसडीओ नेहा राठौर, प्राचार्य एनपी चौधरी सहित अन्य अनेक नेता, नगर पालिका पार्षद, स्कूलों के प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं और स्कूली बच्चे भी मौजूद रहे। संचालन जयकिशोर चौधरी, आभार प्रदर्शन भाजपा पुरानी इटारसी मंडल के अध्यक्ष मयंक मेहतो ने किया।

मोदी/शिवराज का आभार
विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने अपने संबोधन में नयी शिक्षा नीति और सीएम राइज स्कूल के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि नयी शिक्षा नीति की नयी परिकल्पना से सीएम राइज स्कूल की शुरुआत हुई। सीएम राइज स्कूल में खेल मैदान, सभी विषयों के प्रशिक्षित टीचर्स, स्मार्ट क्लास, गांवों से बच्चों को लाने के लिए बस उपलब्ध रहेंगी। यहां 12 वी तक के बच्चे अध्ययन करेंगे और ये स्कूल प्रायवेट स्कूलों के मुकाबले बेहतर साबित होंगे।
बैठने तक की व्यवस्था नहीं थी
विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि जब वे पहली बार विधायक बने थे तो स्कूलों में अच्छी शिक्षा तो दूर, टीचर्स और विद्यार्थियों के बैठने तक की ठीक से व्यवस्था नहीं थी। हम स्वयं फट्टियों पर बैठे हैं और कई स्कूलों में तो यह भी उपलब्ध नहीं होती थीं। हमने स्कूलों में फर्नीचर उपलब्ध कराये, स्कूल भवनों का निर्माण कराया और टीचर्स के लिए भी बैठने के लिए व्यवस्थाएं कीं। उन्होंने कहा कि सीएम राइज स्कूल का एक अच्छा और मजबूत भवन होगा और अच्छे शिक्षक होंगे जो बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा देंगे।
कांग्रेस को नहीं दिखता विकास
विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने कहा कि कांग्रेस को विकास नहीं दिखता है। विधानसभा क्षेत्र में स्टेडियम बने, ओवरब्रिज बने, दहशरा मैदान बने, सीएम राइज स्कूल बन रहे हैं, बावजूद इसके कांग्रेस को विकास नहीं दिखता क्योंकि कांग्रेसियों की आंखों पर राहुल गांधी की पट्टी बंधी है जो उतर नहीं सकती। उसे तो केवल इस देश की जनता ही उतार सकती है। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस सत्ता में आती है तो पैसा नहीं होने, खजाना खाली होने का बहाना बनाकर काम रोक देंगे। यह पंद्रह महीने की सरकार में वे कर चुके हैं।
भविष्य निर्माण की नींव रखी जा रही
मध्यप्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा ने मध्यप्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान और विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके कारण ही विधानसभा में करोड़ों रुपए के विकास कार्य हुए और हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएम राइज स्कूल के इस भूमिपूजन के माध्यम से अच्छी शिक्षा की दिशा में पहल ही नहीं हो रही है, बल्कि आज स्कूल के भूमिपूजन के माध्यम से हम सभी देश के भविष्य निर्माण की नींव रख रहे हैं। उन्होंने इसके लिए प्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया।
संभाग में ऐसा प्रायवेट स्कूल नहीं होगा
नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि पूरे संभाग में इस तरह का कोई प्रायवेट स्कूल नहीं होगा, जैसा सीएम राइज स्कूल का भवन बन रहा है। उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमें ऐसे विधायक मिले जिनका संपूर्ण परिवार शिक्षा के लिए समर्पित है। उन्होंने सीएम राइज स्कूल की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया और नयी शिक्षा नीति के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी आभार व्यक्त किया है।